उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड अपने पर्यटन और सौंदर्य के लिए हमेशा से ही चर्चा में रही है और हर बार की तरह इस बार भी नए साल का जश्न मनाने और जाने वाले साल को विदाई देने के लिए कई हस्तियां उत्तराखण्ड पहुँच रही हैं। इसी क्रम में अब बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस साल खास तरीके से क्रिसमस और नए साल के जश्न को सेलिब्रेट किया है। जी हाँ आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ इन दिनों मसूरी की वादियों का लुत्फ उठाने उत्तराखण्ड पहुंची हुई हैं। जहां उन्होंने बीते शुक्रवार पति राज कुंद्रा तथा बच्चों के साथ मसूरी के समीप सिया-केम्पटी गांव स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में ठहरी थीं। जानकारी के अनुसार शिल्पा करीब एक सप्ताह तक मसूरी में ठहरेंगी। ऐसे में वह नए साल का जश्न भी मसूरी में ही मनाएंगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कामयाबी के शिखर पर पहुंची उर्वशी रौतेला की कोटद्वार से लेकर मुंबई तक की कहानी
वहीं, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने बच्चों के साथ मसूरी में क्रिसमस भी मनाया। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ क्रिसमस की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया और एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमे शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखाई दी। वहीं उन्होंने मसूरी और आसपास के क्षेत्र के प्राकृतिक नजारे का जमकर लुत्फ भी उठाया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में नए साल के जश्न के लिए जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर, पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा