उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - CM धामी ने 'जनसंवाद' - आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, पंचायत प्रतिनिधियों की सुनी समस्याएं
पंकज भट्ट(आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थानाध्यक्ष मुखानी तथा विवेचक उप निरीक्षक कृष्णागिरी को घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तत्काल गिरफ्तार करने तथा इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। वहीं, थाना मुखानी की पुलिस टीम द्वारा पता रसी सुराग रसी एवं क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना में संलिप्त 02 व्यक्ति हिमांशु कुल्याल पुत्र महेंद्र सिंह कुल्याल निवासी हल्दु पोखरा नायक थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष व हरीश तिवारी पुत्र मोहन चन्द तिवारी निवासी करायल पोखरा नायक थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष को हिम्मतपुर बैजनाथ के पास बंगाली राय कलफत्ता रेस्टोरेंट से 100 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति नशे के आदी हैं तथा नशे में धुत होकर इनके द्वारा दोनों मोटरसाइकिलों पर आग लगाई गई।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने किया मसूरी विधानसभा क्षेत्र की 200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास