उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड समेत देश के लिए दुःखद ख़बर है। बता दें कि चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। यह घटना सारे देश को हिला देने वाली है।वहीं, जानकारी मिली है कि उनकी पत्नी मधुलिका की भी मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इंडियन एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की हैं।इस दुःखद घटना से उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में शौक की लहर है।
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल, 3 टेक्निकल टीम के सदस्य सवार थे। वहीं, वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गुरुजी ने छात्रा से की अश्लील बातें, पिटाई के डर से खुद को किया बाथरूम में बंद