Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गुरुजी ने छात्रा से की अश्लील बातें, पिटाई के डर से खुद को किया बाथरूम में बंद

उत्तर नारी डेस्क 
संसार में गुरू-शिष्य के रिश्ते को अलग ही स्थान दिया गया है। इस रिश्ते को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिश्तों में एक माना जाता है। लेकिन कुछ शिक्षक छात्रों के साथ अपने रिश्ते पर कलंक लगाने से नहीं चूकते। देवभूमि उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक शिक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक द्वारा व्हाट्सएप पर भी कई अश्लील मैसेज और उसको फोन करके भी तंग किया करता था। जब छात्रा शिक्षक की हरकतों से परेशान हो गई तो उसने अपने परिजनों को शिक्षक की काली करतूतों के बारे में बताया। जिसके बाद छात्रा के परिजन सीधा पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ तहरीर दी। वहीं, जैसे ही शिक्षक को इस बात की भनक लगी की छात्रा ने अपने परिजनों को सब बताया दिया है तो वह अवकाश पर चला गया था। वहीं, बीते शनिवार को जब आरोपी शिक्षक  स्कूल पहुंचा तो छात्रा के परिजन और एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक की काली करतूतों से अवगत कराया।  


बता दें कि जब शिक्षक की काली करतूतें सबके सामने बाहर आने लगी तो शिक्षक ने डर के मारे खुद को बाथरूम में ही बंद कर लिया। वहीं, स्कूल में पुलिस के पहुंचने के बाद भी वह बाथरूम से बाहर निकलने को तैयार नहीं हुआ। 2 घंटे तक पुलिस शिक्षक को समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना। वहीं, शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को उसके साथ मारपीट नहीं होने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन फिर भी शिक्षक नहीं माना, जिसके बाद एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर बाथरूम का गेट काटने को कहा। तब जाकर कहीं 2 घंटे के बाद शिक्षक बाथरूम से बाहर निकलने को तैयार हुआ। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

Comments