उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता के गोदाम पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 65 वर्षीय प्रेम नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। जो कांग्रेस नेता आशीष अरोरा के गोदाम में चौकीदारी का काम करता था। संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव फंदे से लटका मिला, जिससे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस गोदाम में काम करने वालों से जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में CISF जवान की मौत, वाहन चालक फरार