Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे में CISF जवान की मौत, वाहन चालक फरार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन  राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुःखद ख़बर मंगलौर से है। जहां सड़क हादसे  में सीआइएसएफ के जवान की मौत हो गयी है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस आरोपित वाहन चालकों की तलाश कर रही है।

आपको बता दें मेरठ के गंगा नगर क्षेत्र निवासी परमेंद्र सीआइएसफ में आरक्षक के पद पर तैनात थे। हरिद्वार में उनकी तैनाती थी। बताया गया है कि मंगलवार की रात वह बाइक से अपने घर से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही सीआइएसफ जवान की बाइक लिब्बरहेड़ी गांव के पास कांवड़ पटरी पर पहुंची तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वह अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां सिविल अस्पताल में सीआइएसएफ के जवान परमेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी है और पुलिस आरोपित वाहन चालकों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चैतन्य ने मात्र 18 साल की उम्र में करी NDA की परीक्षा पास, देश भर में चौथा स्थान

Comments