Uttarnari header

uttarnari

300 मीटर गहरी खाई में गिरा कैन्टर, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पिथौरागढ़ से बूँगाछीना की ओर जा रहा एक कैन्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंची। जहाँ उन्होंने कड़ी मशक्कत कर घायल को बाहर निकाल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ से बूँगाछीना की ओर जा रहा एक कैन्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 300-400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी वाहन संख्या UK05CA-1633 हैं। वहीं, शुक्रवार रात को करीब 8 बजकर 15 मिनट में ग्राम प्रधान रिड ने थाना थल में फोन कर सूचना दी कि पिथौरागढ़ से बूँगाछीना की ओर जा रहा एक वाहन कैन्टर संख्या- UK05CA-1633 गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष थल, हीरा सिंह डांगी मय हमराही कर्मचारियों के घटनास्थल हेतु रवाना हुए तथा एसडीआरएफ व थाना जाजरदेवल को सूचना देने हेतु डीसीआर को अवगत कराया गया। थाना थल, थाना जाजरदेवल व एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय जनता की मदद से वाहन चालक त्रिभुवन जोशी पुत्र खिलानंद जोशी, निवासी- मेलापानी देवलथल, थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र-42 वर्ष, को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर 108 के द्वारा जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा चालक को मृत घोषित किया गया। आज 18 दिसंबर को मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह का भंडाफोड़, 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार 


Comments