उत्तर नारी डेस्क
देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत अब इस दुनिया में नहीं रहे। पूरे देश ने उनको नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। जहां इस हादसे में CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई थी। CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली के कामराज रोड़ पर स्थित CDS भवन में पिछले 5 दिनों से गरुड़ पुराण का पाठ किया जा रहा है। वहीं अंतिम संस्कार से जुड़ी पूजा 20 दिसंबर तक जारी रहेंगी, तब तक उनका परिवार उनकी दोनों बेटियां, अमेरिका से आये बहन-बहनोई और उनके साले सहित उनका पूरा परिवार CDS भवन में ही रहेगा।
बता दें कि CDS बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने बताया कि परिवार को इस महीने में ही CDS भवन खाली कर के यहां से जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि CDS बिपिन रावत का नोएडा सेक्टर 37 में घर है, लेकिन वे बड़े पदों पर आसीन होने के चलते अपने घर के बजाय उनको सरकारी भवन में ही रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें - बच्चे को बचाने के लिए बाघिन ने दे दी अपनी जान, जानें पूरा मामला