उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के 18 साल के चैतन्या पांडे ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा पास कर देश में चौथा स्थान अर्जित कर प्रदेश का रोशन किया है। उनकी इस सफलता से परिवार समेत गांववासी गदगद हैं। वहीं, चैतन्या के शिक्षकों को यह यकीन नहीं हो रहा है कि चैतन्या ने देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जस्टिस संजय मिश्रा बने हाईकोर्ट के नए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश
आपको बता दें कि चैतन्या पांडे हल्द्वानी के पालीशीट के रहने वाले है। उनके पिता संजय पांडे पेशे से अधिवक्ता हैं। उनकी माता पूनम पांडे ग्रहणी हैं। चैतन्य की प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कांवेंट स्कूल काठगोदाम से हुई है। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून से इंटर की पढ़ाई के साथ ही एनडीए की पढ़ाई भी की। जिसको वो दो से तीन घंटे का समय दिया करते थे। स्कूल के बाद वह घर पर ही रिवीजन करता था। 17 दिसंबर को एनडीए का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें चैतन्या ने देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं, चैतन्य पांडे ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल में अध्यापकों को दिया है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि में पाप, माँ ने अपनी बच्ची को फेंका