उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा फाईबर में ज़िला स्तरीय अधिकारियों की घोषणाओं सम्बंधी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का टेंडर हो गया है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ किया जाए और सड़कों में जो विद्युत पोल आ रहे हैं, उन्हे तुरन्त शिफ्ट करें। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई घोषणाओं का आंगणन शीघ्र बनाकर शासन को भेजें। उन्होंने जिले में जल-भराव की समस्या को तुरंत दूर करने और ब्लड बैंक के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारी जिले के सभी विकास कार्यों की सूची बना लें ताकि एक साथ लोकार्पण/शिलान्यास किया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय का जल्द उद्घाटन होना है, समय से इसके कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए।
यह भी पढ़ें - गृहकलेश के चलते महिला ने लगाई गंगा में छलांग