उत्तर नारी डेस्क
गत दिनों चोटिल होने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचार हेतु दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। जहाँ उनके हाथ का एक्सरे कराने के बाद प्लास्टर बांधा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कॉलेज में चल रहे निमार्ण कार्यों का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल भी जाना।
आपको बता दें बीते दिनों ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम मुख्यमंत्री-11 ने मंगलवार को भाजयुमो-11 को परास्त कर मैच जीता था लेकिन इस दौरान सीएम धामी अपना हाथ फ्रैक्चर करवा बैठे। जिससे उनके हाथ में सूजन आ गई थी। सूजन के बाद चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को एक्सरे की सलाह दी थी। डॉक्टरों की सलाह पर सीएम ने आज सुबह दून मेडिकल कॉलेज पहुंच एक्सरे कराया जिसमें उनकी कलाई में हेयर लाइन फ्रैक्चर निकला। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया है।
वही, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओपीडी के लिए पहुंचे मरीजों से भी बातचीत की। दून अस्पताल में ओपीडी के अलावा तमाम तरह की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया, तो वही ओपीडी में लगे कुछ लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों का फीडबैक भी जाना और डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर लोगों से बातचीत की तो वहीं अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी तरह से डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के उदय प्रताप ने MMA फाइट में गाढ़ा झंडा, जीता गोल्ड मेडल