Uttarnari header

uttarnari

CRPF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी के काठगोदाम में सीआरपीएफ कैंप से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर तैनात एक हेड कांस्टेबल ने अपनी की बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस जांच में मृतक जवान की तनाव में होने की बात सामने आई है। 

बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय हेड कांस्टेबल श्रीकांत पांडेय मूल रूप से देहरादून के नालापानी के रहने वाले थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग सीआरपीएफ काठगोदाम कैंप में थी। बताया जा रहा है कि श्रीकांत पांडेय सुबह 10 बजे कैंटीन गेट पर तैनात थे। इसी बीच उन्होंने अपनी सरकारी बंदूक की नाल गर्दन पर रखकर गोली मार ली। घटना की जानकरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया और कहा कि जवानों की ऐसी मौत से वे मर्माहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : NSA अजीत डोभाल ने अपने दोस्त CDS बिपिन रावत को नम आँखों से दी श्रद्धांजलि 


Comments