Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : NSA अजीत डोभाल ने अपने दोस्त CDS बिपिन रावत को नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक दुःखद हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के पार्थिव शरीर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी लाए गए। जहां एनएसए अजीत डोभाल ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को नम आंखों से विदाई दी। 

आपको बता दें कि तमिलनाडु से सभी पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया, जो शाम करीब 7:35 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने सभी को श्रद्धांजलि दी। खासतौर पर जब अजीत डोभाल ने अपने दोस्त बिपिन रावत को आखिरी अलविदा किया, तो उनकी आंखें नम हो गई। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि अभी तक केवल जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा सकी है। उन्होंने कहा कि केवल पहचान किये गए पार्थिव शरीर ही  परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत व अन्य शहीदों का पार्थिव शरीर ला रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त 

Comments