Uttarnari header

uttarnari

जंगल से मिला अज्ञात महिला का गला-सड़ा शव, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून में अज्ञात महिला का जंगल में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। यह मामला देहारदून के रायपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत सोडा सरौली जंगल का है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात रायपुर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि निवासा रिसोर्ट के समीप जंगल में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। अब आगे की जांच पोस्टमार्टम और पहचान के बाद ही हो पाएगी। 

बता दें कि थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि महिला के शव का अधिकतर हिस्सा बुरी तरह से गल चुका है, जिस वजह से महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन, मृतक की उम्र 30 से 35 साल के करीब है। वहीं, पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला का शव लगभग एक से डेढ़ महीने पुराना है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : लॉकडाउन में करी मेहनत और निकाल डाला UPSC, त्रिशला बनी युवाओं के लिए मिसाल 

Comments