उत्तर नारी डेस्क
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में जहां लोगों की नौकरियां गयी। तो वहीं लाखों-करोड़ों लोग महामारी के चलते घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। परन्तु उनमे कुछ ऐसे भी थे। जिन्होंने कोरोना काल में लगे इस लॉकडाउन को अपने सफलता की सीढ़ी बनाया है। उन्हीं में से एक हैं देहरादून की त्रिशला सिंह। जिन्होंने कोरोना काल में एमएनसी की नौकरी छोड़ घर में पढ़ाई कर यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है।
आपको बता दें यूपीएससी के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमे त्रिशला सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में पास होकर देश में दूसरी रैंक हासिल की है। उनकीं इस सफलता पर त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार का कहना है कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि का बढ़ा मान, अंगद बिष्ट ने जीती MMA फाइट
तो वहीं, त्रिशला ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी है।
बताते चलें त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की और मास्टर करने के बाद एमएनसी में नौकरी करने लगीं। परन्तु कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी छोड़ घर में ही पढ़ाई कर यूपीएससी में पास होकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा