Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : आज डायवर्ट रहेंगे कई रूट, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय सैन्य अकादमी की 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है। जिसको लेकर राजधानी देहरादून 7 दिसंबर यानी आज आईएमए परेड की रिहर्सल है। इसके मध्यनजर देहरादून में विभिन्न रूट डायवर्ट किए गए हैं। ऐसे में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 से रात 9 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था सुबह और शाम के वक्त की जाएगी। इसके तहत सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से रात नौ बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान जनता से भी अपील है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो यातायात प्लान देखकर ही निकलें।

यह रहेगी व्यवस्था

- देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर/प्रेमनगर/सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा। साथ ही दोपहिया/हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मीठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

-विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।

- सेलाकुई/भाऊवाला/सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।

- प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दोपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा। जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें - पौडी गढ़वाल : नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डायवर्ट प्वाइंट

1. बल्लूपुर

2. कमला पैलेस

3. सेंट ज्यूड चौक

4. पंडितवाड़ी

5. प्रेमनगर

6. सुद्धोवाला

7. धूलकोट

8. धर्मावाला

9. हरबर्टपुर

वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर और सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। दोपहिया वाहनों का ही प्रयोग करें। साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल की बैठक में देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर मुहर 

Comments