Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल की बैठक में देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर मुहर

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक में 28 प्रस्ताव आए जिन पर चर्चा के बाद फैसला लिया गया है। जिसमें चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट, नजूल भूमि समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लग गई है।

इस प्रस्तावों पर लगी मुहर लग

-मैदानी क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर जमीन वाले गरीब परिवारों को  100 रुपये में पेयजल कनेक्शन

-हरिद्वार में छह माह तक प्रशासक नियुक्त होंगे, विधयेक आएगा

-परिवहन निगम में चयनित 24 कर्मियों को दूसरे विभागों में करेंगे समायोजित

-कार्बेट में कोरोना काल में बुकिंग के पैसे रिफंड होंगे

-काशीपुर में इलेक्ट्रानिक पार्क बनेगा

-रोडवेज के दून व यूएसनगर फिटनेस सेंअर प्राइवेट सेक्टर को

-औद्योगिक क्षेत्रों के नए बिल्डिंग बायलॉज

-हटाए गए अतिथि शिक्षकों को दूसरे स्थानों पर मिलेगा मौका

-उत्तराखण्ड में सरकारी कवरेज के लिए ANI को ठेका दिया गया।

-राज्य के सभी अस्पतालों की opd में दवाएं निशुल्क दी जाएंगी।

-बाहर की दवा लिखनी है तो कारण बताना होगा डॉक्टर को

-नजूल नीति में 2018 की नीति में संशोधन, अवैध कब्जों को रेगुलर करने की कटऑफ डेट 1 नवंबर 2011 होगी।

-हरिद्वार में क्षेत्र पंचायत के चुनाव न होने पर प्रशाशक की नियुक्ति को आएगा प्रस्ताव।

-Msme नीति में बॉटलिंग प्लांट में संशोधन बॉटलिंग प्लांट में अचल संपत्ति के आधार पर सब्सिडी।

-इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स उद्योग विभाग की ज़मीन sidcul के नाम होगी। इससे 2500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित।

-देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने का निर्णय। पूर्व की सभी व्यवस्था लागू करने का फैसला।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में घूम रही दहशत, निगरानी में ग्रामीण कर रहे हैं अपना आना-जाना   


Comments