Uttarnari header

uttarnari

अकबर रोड का नाम CDS बिपिन रावत के नाम पर करने की उठी मांग

उत्तर नारी डेस्क

देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत अब इस दुनिया में नहीं रहे। पूरे देश ने उनको नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अब इसी क्रम में दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर विभिन्न सड़कों और भवनों का नामकरण किये जाने की मांग उठ रही है। वहीं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के ही सदस्य गिरीश सचदेवा की ओर से भी अकबर रोड का नाम जनरल बिपिन रावत करने का प्रस्ताव काउंसिल की बैठक के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि अकबर रोड राजधानी का वीवीआईपी जोन है जो इंडिया गेट चौराहे से लेकर तीन मूर्ति गोल चक्कर तक फैला हुआ है। इसी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आवास भी है। जो कि CDS बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए और युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा देने के लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। इस संबंध में गिरीश सचदेवा का कहना है कि जनरल रावत के निधन से पूरा देश दु:खी है। इसलिए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एनडीएमसी को भी कदम उठाने चाहिए और श्रद्धांजलि के रूप में अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत कर देना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी को देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। उनका कहना है कि यह एक प्रमुख सड़क है इसलिए इस सड़क का नाम बदलने का विचार उनके मन में आया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के अभय जोशी ने IES में किया टॉप 

उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर को एनडीएमसी की बैठक होने वाली है। अब एनडीएमसी के सचिव पर निर्भर है कि वह इस प्रस्ताव को बैठक में ले जाएं या नही। बता दें कि एनडीएमसी एक्ट की धारा 23 में सदस्यों को अधिकार दिया गया है कि वे ऐसा कोई भी प्रस्ताव सचिव के माध्यम से एनडीएमसी की स्वीकृति के लिए रख सकते हैं, जो कि बैठक की कार्यसूची में न हो। इस तरह के प्रस्तावों पर एनडीएमसी के सचिव को विवेकानुसार निर्णय लेना होता है। 

बताते चलें इससे पहले भी पांच साल के अंदर कई मार्गों के नाम बदले गए हैं। प्रधानमंत्री के आवास के मार्ग का नाम, जो पहले रेसकोर्स रोड के नाम से जाना जाता था, 2016 में बदलकर लोककल्याण मार्ग कर दिया गया है। इससे पहले 2015 में औरगंजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के एडवोकेट रोहित डंडरियाल द्वारा देश में लाया जा रहा है 50 रूपये का सिक्का    

Comments