Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड का बेटा भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में युवा जोश की कमी नहीं है। आज भी भारतीय सेना में उत्तराखण्ड के नौजवान बड़े पदों पर हैं। यह कहा जाता है कि उत्तराखण्ड के हर परिवार से एक सदस्य सेना में होता है। देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी मेजर पासिंग आउट परेड हुई तो उसमें उत्तराखण्ड के 43 नौजवान भारतीय सेना में अफसर बन गए। इन्हीं में एक हैं अल्मोड़ा जिले के पाटिया गांव के पारस पाण्डे। जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गये है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद पारस पाण्डे ने अपने कंधे पर अफसर वाले सितारे सजाए। पारस पाण्डे के लेफ्टिनेंट बनने के बाद उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। 

बता दें कि पारस के पिता गिरीश चंद्र पाण्डे और माता भावना पाण्डे अल्मोड़ा के झिझाड़ मोहल्ले के रहने वाले हैं। वहीं, पारस ने साल 2015 में कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से 10th की पढाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से उन्होंने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। 

यह भी पढ़ें - ITBP जवान पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज  

Comments