उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मसूरी में एक युवती के साथ आईटीबीपी के जवान द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आईटीबीपी अकादमी मसूरी में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने सहकर्मी सिपाही मोहन सिंह दानू के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी युवक आईटीबीपी अकादमी के कांबेट विंग तैनात है। पुलिस में तहरीर देते हुए महिला सिपाही ने बताया कि मसूरी में 5 दिसंबर को उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक के पास भी पहुंची। जिसके बाद उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश दिए। जिसके बाद मसूरी पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन भी कर दिया है। आरोपी फरार चल रहा है लेकिन पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।