Uttarnari header

uttarnari

DGP अशोक कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिये ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों, परिक्षेत्र प्रभारियों सहित समस्त जनपद प्रभारियों एवं सेनानायकों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में बैठक कर निम्न निर्देश दिये-

1. समस्त जनपद प्रभारी एंव परिक्षेत्रीय अधिकारी चुनाव के मध्यनजर आवश्यक पुलिस बल का आंकलन आगामी सप्ताह तक कर लें ताकि सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाय।

2. सभी जनपद प्रभारी शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही यथा- 107/116, गुण्डा, गैंगस्टर आदि अभी से करना सुनिश्चित कर लें।

3. चुनाव डयूटी में तैनात पुलिस अथवा केन्द्रीय पुलिस बल की टुकड़ियों में नियत बल के अनुसार ही तैनाती के साथ-साथ उनके वेलफेयर यथा ठहरने/रहने आदि की व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाय।

4. समस्त संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील चुनाव बूथों का निरीक्षण/भ्रमण जनपद प्रभारी स्वयं कर लें।

5. अंतरराष्ट्रीय/अंतरजनपदीय वैरियरों पर पुलिस बल का नियतन चुनाव आयोग के नियतन के अनुसार किया जाय।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में करवट बदल सकता है मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार 

उक्त के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जनपद प्रभारियों को निर्देष दिये कि-

1. माल मुकदमाती अथवा लावारिस वाहनों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाय। प्रायः देखने में आया है कि कुछ जनपदों में इस पर गम्भीरता से कार्य नही किया जा रहा है।

2. पुलिस लाईन एंव थानों का रखरखाव उच्च स्तर का हो।

3. एफ0एस0एल0 का उपयोग बढायें।

4. प्रत्येक जिले में एक आर्थिक धोखाधडी शाखा (एफ0एफ0यू0) होगी जो सी0ओ0 ऑपरेशन के अधीन कार्यरत रहेगी।

5. प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला उप निरीक्षक हो यदि यह सम्भव न हो तो किसी निकटवर्ती थाने की महिला उप निरीक्षक को इसमें जोड़ लें।

6. प्रत्येक जिले में एक सी0ओ0 यातायात होगें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर, 36 लोगों में संक्रमण की पुष्टि 

Comments