Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 1521 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। दरअसल, अब युवाओं का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस (पुरुष) के रिक्त 785 पदों पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 पदों तथा फायरमैन (पुरुष/ महिला) के 445 पदों अर्थात कुल 1521 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज 28 दिसम्बर को 2 भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 03-01-2022 से दिनांक 16-02-2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30 दिसम्बर से प्रारम्भ होंगे और 12 फरवरी 2022 तक आवेदन पत्र भरे जायेंगे। वहीं पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 3 जनवरी से प्रारम्भ होकर 16 फ़रवरी तक चलेगी। 

यह भी पढ़ें - सर्तक रहें सावधान रहें! एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर हो रही ठगी  

पुलिस के पदों पर शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट रखी गयी है। आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के 18-23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-26 वर्ष रखी गयी है। इसमें एक वर्ष की छूट राज्य सरकार के द्वारा कोविड संकमण के प्रभावों के कारण दी गयी है। 

बताते चलें अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क में पूर्ण रूप से छूट दी गई है। इन दोनों चयन के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - घर में अचानक लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत 

Comments