Uttarnari header

uttarnari

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी हुए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह आज बुधवार को आयोजित किया गया है। गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में सीडीएस बिपिन रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, इस दौरान उत्तराखण्ड के प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को विश्वविद्यालय की ओर से डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको सम्मानित कर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने गढ़वाली और पितरों को सम्मान दिया है।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह चौरास परिसर में स्थित स्वामी मन मंथन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह नेगी को यह सम्मान उनके पूरे जीवन को पहाड़ की लोक संस्कृति के लिए समर्पित और अपने संगीत में आम लोगों की बात को सामने लाने का जरिया बनाए जाने के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें - राजाजी टाइगर रिजर्व में केवल इन पर्यटकों को ही मिलेगा प्रवेश, पढ़ें पूरी ख़बर 

Comments