उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जिसने शासन प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। इसी बीच दुनियाभर में नए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के सामने आया हैं, जिसने हड़कंप मचा दिया है। वहीं, अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने नये वेरिएंट को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद पूरे भारत में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से उत्तराखण्ड की सभी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है और दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग और कोरोना रिपोर्ट जांच भी की जा रही हैं। वहीं, अब राजाजी टाइगर रिजर्व में भी केवल उन पर्यटकों को आने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं। इतना ही नहीं, सफारी के दौरान पर्यटकों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। राजाजी टाइगर रिजर्व शासन की ओर से भी ऐसे कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
बता दें कि टाइगर रिजर्व डीके सिंह ने बताया कि रिजर्व के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि वे भी मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वहीं, अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।