उत्तर नारी डेस्क
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT) में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है। आईआईटी रुड़की में किसी छात्र को मिलने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले भी संस्थान के छात्र को अधिकतम 1.5 करोड़ का पैकेज मिल चुका है। वहीं, 3 अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि बुधवार से आईआईटी रुड़की में फाइनल प्लेसमेंट की प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। जिसके लिए संस्थान में बुधवार को 35 इंटरनेशल और नेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं थी। बुधवार को कंपनियों ने संस्थान के कुल 437 छात्रों को ऑफर दिए हैं। वहीं, संस्थान के अनुसार, बुधवार को छात्रों के पास 13 इंटरनेशल पैकेज के आफर थे। इस बार घरेलू पिछले साल के मुकाबले सीटीसी 80 लाख रुपये से बढ़ गया है, जबकि शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सीटीसी में 69.05 लाख रुपये से तीन गुना उछाल देखा गया है। संस्थान के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप इंचार्ज प्रोफेसर विनय शर्मा ने बताया कि बीते दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के दौरान प्लेसमेंट पर काफी प्रभाव पड़ा है। वहीं, उन्होंने बताया कि छात्र लगातार सभी प्रोफाइल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार प्लेसमेंट के लिए रणनीति बनाई। ऐसे में हमने आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, क्वांट्स, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से कोर सेक्टर से संबंधित अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही शीर्ष कंपनियों को न्योता दिया और उसी पर अपना फोकस रखा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : CM धामी की डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय श्रीमती सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा
इन कंपनियों ने दिए ऑफर
अल्फाग्रेप सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, एमेजॉन, एप्पल, एपीटी पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, केयर्न ऑयल एंड गैस, कोडनेशन, दा विंची डेरिवेटिव्स, फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सेक्स, गूगल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फर्निया टेक्नोलॉजीज, इंटेल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी लिमिटेड, जगुआर लैंड रोवर, जेपीएमसी क्वांट, मर्सिडीज बेंज, माइक्रोन टेक्नोलॉजीज ऑपरेशंस इंडिया एलएलपी, माइक्रोसॉफ्ट, मिलेनियम मैनेजमेंट, एनवीडिया, ओरेकल, प्लूटस रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, क्वादेये, क्वालकॉम, क्वांटबॉक्स, एसएपी लैब्स, स्कवायर प्वाइंट कैपिटल, टाटा स्टील, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, ट्रैक्सक्वांट और उबर आदि कंपनियां शामिल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी निधि सिरस्वाल भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर चयनित