Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी निधि सिरस्वाल भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर चयनित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बात अगर केवल राज्य की बेटियों की ही करें तो भी देवभूमि उत्तराखण्ड की होनहार बेटियों ने न सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं बल्कि अनेकों बार पूरे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है। आज हम आपको प्रदेश की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र (BARC) में वैज्ञानिक बन गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले की रहने वाली निधि सिरस्वाल का, जिसका चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर हुआ है। 

यह भी पढ़ें - राजाजी टाइगर रिजर्व में केवल इन पर्यटकों को ही मिलेगा प्रवेश, पढ़ें पूरी ख़बर 

आपको बता दें कि निधि सिरस्वाल ने साल 2016 में उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 23वाँ स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद निधि ने आगे की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज से पूर्ण की है। वहीं, निधि 24 सितंबर 2021 को भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की ऑनलाइन परीक्षा दी और 12 नवंबर को इंटरव्यू मुंबई के अणु शक्ति नगर में हुआ था। जिसके बाद परीक्षा का परिक्षाफल 30 नवंबर को घोषित, जिसमें निधि का चयन हो गया। निधि सिरस्वाल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें - लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी हुए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित 



Comments