उत्तर नारी डेस्क
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर पूरे उत्तराखण्ड राज्य में शोक की लहर फैली हुई है। वहीं जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने भी 9-11 दिसंबर तक तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है और सोशल मीडिया में एक भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, यह अत्यधिक हृदय विदारक दु:खद घटना है, सारे देश को हिला देने वाली घटना है। हमारी गौरवशाली सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 जो सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है, उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से कालकल्वित हो गये हैं, उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर जी, ले. क. हरजिंदर सिंह जी, नायक गुरसेवक सिंह जी, नायक जितेंद्र कुमार जी, लांस नायक विवेक कुमार जी, लांस नायक बी. साई तेजा जी, हवलदार सतपाल जी, 3 टेक्निकल टीम के सदस्य भी कालकल्वित हो गये हैं, यह बहुत दु:खद घटना है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड के दो बिपिन जो भारत माँ की सेवा के दौरान शहीद हुए
भारत की महान सैन्य परंपरा के ध्वजवाहक जिन पर हम सबको गर्व है, उनको अकाल क्रूर काल ने हम सबसे छीन लिया है, जिसमें उनकी बहुत दु:खद मृत्यु हुई है जिसका हमें व सारे देश को गहरा आघात लगा है, उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी भी तीसरी जनरेशन में सेना में थे, एक गौरवशाली सैन्य अधिकारी रहे और उप थल सेनाध्यक्ष रहे और हमारे उनसे घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते थे। देश की इस महान दु:ख की घड़ी में जनरल बिपिन रावत का जाना उत्तराखंड के लिए एक पारिवारिक त्रासदी भी है। जनरल रावत उत्तराखंड के महान सपूत हैं, उनका सपत्नी इस तरह चले जाना अत्यधिक दु:खद है। उत्तराखंड व देश अपने इस महान सपूत को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। भगवान उनकी, उनके साथ स्वर्गवासी हुई उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हम सब उनके शोक संतप्त परिवार हैं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके आत्मीयजनों के साथ है।
जय हिंद,
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी कोमल बनीं असम राइफल्स में भर्ती होने वाली राज्य की पहली महिला