Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बीजेपी पर नहीं है हरक सिंह रावत को भरोसा, सामने आई ये बात

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बीजेपी में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर से खलबली मची हुई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से फोन में बात कर उनकी नाराजगी दूर की। लेकिन, अब हरक सिंह रावत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिससे हर कोई हक्का-बक्का है। जिससे यह साफ हो गया है कि वह अब नेताओं से बात या आश्वासन के जरिए नहीं मानेंगे। बता दें कि मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी ने यह साफ कर दिया है कि हरक सिंह रावत को उत्तराखण्ड सरकार पर भरोसा नहीं रहा है। अब उन्हें सिर्फ हाईकमान पर ही भरोसा है। अगर उन्हें हाईकमान की ओर से आश्वासन दिया जाता है तो तभी उनकी नाराजगी दूर होगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के बेहद करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाराज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ ही संगठन की ओर से भी लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। हालांकि, एक दिन पहले ही उन्होंने उमेश शर्मा काऊ से मुलाकात की थी, लेकिन उसके बाद अब वो किसी के संपर्क में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - CM धामी से बात कर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी हो गई दूर  

Comments