Uttarnari header

uttarnari

CM धामी से बात कर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी हो गई दूर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मंत्री पद से इस्तीफे देने की खबर ने प्रदेश भाजपा सरकार को हिलाकर रख दिया है। वहीं, कल पूरी बीती रात से भाजपा पार्टी में उथल पुथल मची हुई है। वहीं, अब उमेश शर्मा काऊ का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो गई है। सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब इसके लिए जल्द से जल्द शासनादेश जारी होगा। जिसके बाद से अब कोई नाराजगी नही हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरक सिंह रावत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफ़ा 

बता दें कि शुक्रवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक चल रही थी और इस दौरान डॉ. हरक सिंह रावत गुस्से में बैठक छोड़कर निकल गए। वहीं, उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान भी कर दिया था। हालांकि बीजेपी की ओर से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरक सिंह रावत के इस्तीफा देने की ख़बर से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह अपनी विधानसभा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। वहीं कहा जा रहा है कि हरक सिंह आज दिल्ली पहुंच सकते हैं और बीजेपी आलाकमान को अपनी नाराजगी बात सकते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कामयाबी के शिखर पर पहुंची उर्वशी रौतेला की कोटद्वार से लेकर मुंबई तक की कहानी 

Comments