उत्तर नारी डेस्क
खानपुर थाने से आप सभी परिचित होंगे। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के एक इलाके को सम्हाल रहे इस थाने और इस क्षेत्र में निवासरत लोगों को बेहद सरल और सीधे स्वभाव का समझा जाता है। लोगों की समझ के परे यहां एक घटना घटी, जो बदलती आबो हवा को दर्शा रही थी। पिछले हफ्ते की घटना है जब गन्ने की चरखी पर काम कर रहा युवक अपना विवो मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा कर काम करने गन्ने की चरखी पर चला गया और किसी अज्ञात ने वह मोबाइल फोन चोरी कर लिया। ऐसा ही घटना चरखी पर काम करने वाले एक अन्य वर्कर के साथ घटी जब उसका रेडमी मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया।
यह भी पढ़ें - 2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का घोषणा पत्र जारी
प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना खानपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पर 17/12/2021 को मुकदमा दर्ज कर चोरी हुए मोबाइलों व मुल्जिम की तलाश शुरू की। आज दिनांक 18/12/2021 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति सेठ पाल निवासी खानपुर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से चोरी किए गए दोनो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना स्वीकार करते हुए खुद को नशा करने का आदी बताया। अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपने नशे के शौक पूरे करता था।
यह भी पढ़ें - पवनदीप और अरुणिता की हो गई शादी! जानें पूरा मामला