उत्तर नारी डेस्क
आस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट लीग मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाने की सूचना पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने होटल में दबिश देकर हरियाणा निवासी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 13.12.21 को SI संतोष सेमवाल व कां0 आनन्द तोमर द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर CO सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुजरावाला चौक के पास स्थित होटल इन्द्र कुटीर से गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा निवासी अभियुक्त विकास कुमार, अमन कुमार, जोधकुमार व देवेन्द्र को ऑनलाईन सट्टा लगाते हुये हिरासत पुलिस लिया गया।
मौके पर अभियुक्तों से कई हजार रुपये की नगदी, 09 मोबाइल फोन, 03 मोबाइल चार्जर, 02 कैलकुलेटर, पेन व कॉपी जिनमें सट्टे की खाई बाडी का लेखा –जोखा अंकित है बरामद कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें - जंगल से मिला अज्ञात महिला का गला-सड़ा शव, फैली सनसनी