Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस ने अवैध कार्यों में लिप्त 05 अभियुक्तों व 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 



भगवानपुर पुलिस ने वारंटी अभियुक्त आसिफ निवासी रहमत नगर भगवानपुर, ईनाम निवासी बहबलपुर भगवानपुर, भूपेंद्र निवासी  लामग्रांट भगवानपुर व अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त बृजेश कुमार निवासी चोली प्लांट भगवानपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

रुड़की पुलिस ने अभियुक्त बिरजू निवासी खटका रुड़की को अवैध देशी शराब के साथ, अभियुक्त मुस्तकीन निवासी गुलाबनगर रुड़की को अवैध चाकू के साथ व वारंटी अभियुक्त शहजाद निवासी रामपुर रुड़की को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। 

झबरेड़ा पुलिस ने अभियुक्त अमित राणा निवासी भलस्वागाज झबरेड़ा व तरुण कुमार निवासी टिकोला कला मंगलौर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी दक्षिणा को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब 

Comments