उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा में ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य रोड से ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल को जोड़ने हेतु डीपीआर बनाएं और ट्रेल क्षेत्र में पार्क और कैंटीन का अति शीघ्र निर्माण किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हमारी सरकार की अभिनव पहल है की हम स्थानीय लोगों के साथ वनों, वन क्षेत्रों और वन्य जीवों से जुड़कर रोजगार की राह पर आगे चलेंगे। क्रोकोडाइल ट्रेल के बनने से क्रोकोडायल्स का प्राकृतिक वास में संरक्षण, संवर्धन होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना से रोजगार एवं आर्थिकीय गतिविधियों में वृद्धि होगी और इकोलॉजी, इकोनॉमी दोनों को ही मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और होमस्टे के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रोजगार के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देना हमारी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने स्थानीय लोगों को होम स्टे योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने को कहा।
यह भी पढ़ें - फर्जी वसीयत बना कर हथिया ली संपति फिर बेच डाली
बता दें अभी तक कुमाऊं के रामनगर कार्बेट पार्क का नाम ही इंटरनेशल पटल पर था जहां पर लोग देश-विदेश से जंगल की सैर करने के लिए आते रहे हैं। मगर अब खटीमा भी इससे अछूता नहीं रहा है। पर्यटकों को यह क्षेत्र भी आर्कषित करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल पर सुरई जंगल में सुरई इकोटूरिज्म जोन के लिए 40 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है। जहां पर पर्यटक खुली जिप्सी में घूम सकेंगे। वन्यजीवों को देखने का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अपनी जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ी बहादुर महिला