Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अपनी जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ी बहादुर महिला

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में बाघ और गुलदार की धमक बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं। वहीं, मानव वन्यजीव संघर्ष का ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आया है। जहां, कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) के प्लेन रेंज के जंगल में चारापत्ती लेने गई एक महिला सावित्री देवी पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी सिमलसेरा पर बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। वो तो महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बाघ से जमकर मुकाबला किया। महिला के हाथ में दरांती थी जिससे महिला ने बाघ के ऊपर कई बार वार किए। जिसके बाद बाघ वापस जंगलों की ओर भाग गया। हालांकि इस संघर्ष में महिला के पैरों पर बाघ के पंजों से जख्म हो गए हैं। इस दौरान साथी महिलाएं और लोग घायल महिला को कुगड्डा चौकी लाए। 

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही प्लेन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र भट्ट भी घायल महिला को देखने पहुंचे। बताया कि उक्त घटना ककडबाड़ी बीट के बिजोरागाड ब्लाक के कंपार्टमेंट चार की है। वहीं, वन अधिकारी ने परिजनों को महिला के इलाज के लिए 5 हजार रुपये की धनराशि भी दी है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 1521 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी 

Comments