उत्तर नारी डेस्क
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। किसी को यकीन ही नहीं है कि भारत के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत समेत 14 लोगों को लेकर उड़ान भरने वाला Mi-17 सच में क्रैश हो गया है और उसमे सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गयी हैं। तो वहीं दूसरी और कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर जमकर ठहाके लगाये जा रहे हैं। कुछ ने तो सीडीएस की मौत की खबरों पर सम्बंधित पोस्ट पर ‘हाहा’ भी रिएक्ट किया है। ऐसे तमाम स्क्रीन शॉट्स और वीडियो सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
इसी क्रम में अब सीडीएस बिपिन रावत की मौत का अपमान करने वालों से नाराज होकर फिल्म निर्माता अली अकबर ने अपनी पत्नी के साथ हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है और इस्लाम छोड़ने का मन बनाया है। उन्होंने कहा है कि वो इस्लाम धर्म इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि सीडीएस रावत की मौत का अपमान किया गया है। वह CDS रावत की मौत का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CDS बिपिन रावत की भतीजी बनी शूटिंग में नेशनल चैंपियन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली अकबर इस बात से बेहद नाराज हैं कि इस्लाम के शीर्ष नेताओं ने भी बहादुर सैन्य अधिकारी को अपमानित करने वाले ऐसे ‘राष्ट्र विरोधियों’ का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि, इसे वो बिलकुल भी स्वीकार नहीं कर सकते। उनका कहना है कि अब उनका धर्म से विश्वास उठ गया है। बुधवार को इस संबंध में एक वीडियो अली ने फेसबुक पर भी शेयर किया था।
अली अकबर ने कहा था कि, मैं आज जन्म से मिले हुए पहनावे को उतार फेंक रहा हूं, मैं आज से मुस्लिम नहीं हूं। मैं एक भारतीय हूं। यह मेरा जवाब उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ हजारों स्माइलिंग इमोटिकॉन्स पोस्ट किए हैं।’ फिल्म निर्माता की इस पोस्ट पर कई मुस्लिम यूजर्स ने विरोध किया और उन्हें अपशब्द कहे लेकिन बड़ी संख्या में यूजर्स उनके समर्थन में भी आए। वहीं कुछ समय बाद फेसबुक से यह पोस्ट हट गई।
यह भी पढ़ें - देहरादून : भारतीय सेना को हिस्सा बने 319 बहादुर जांबाज
फिल्म निर्माता ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, ‘उन लोगों की पहचान देश को करनी चाहिए और सजा भी देनी चाहिए, जो सीडीएस रावत की मौत पर हंस रहे हैं। टीओआई से बात करते हुए अकबर ने कहा कि कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियां सोशल मीडिया पर होती हैं। बिपिन रावत की मौत पर हंसना इसका ताजा उदाहरण है। ‘ज्यादातर लोग जो स्माइलिंग इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट कर रहे हैं और बिपिन रावत की मौत की खबर पर जश्न मना रहे हैं, वे मुस्लिम हैं।
अब यहाँ ये सोचने वाली बात है कि आखिर सैनिकों से नफरत करने वाले, उनकी मृत्यु पर खुशी मनाने वाले, नाचने-गाने वाले… ये सारे लोग कौन हैं? फ़िलहाल तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए इस हेलीकॉप्टर हादसे ने हर किसी को सन्न कर दिया है। पूरा देश शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : 13 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे FRI के द्वार