उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मो0 अकरम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 23.12.2021 को अभियुक्त राजन सिंह नेगी उर्फ गोल्ड़ी को त्रिलोक पुरी शनिदेव मन्दिर कलालघाटी के पास से 4.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है तथा उसके विरूद्ध जनपद बरेली (उ0प्र0) में NDPS ACT के तहत अभियोग चल रहे हैं। उक्त स्मैक को वह अपने दोस्त सूरज कुमार तैलीपाड़ा दिल्ली फार्म कोटद्वार से खरीदकर साथ में लाया था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु. अ. सं. 283/2021, धारा- 8/21/27 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वांछित अभियुक्त सूरज कुमार की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, मौके पर दो की मौत, एक घायल
अभियुक्त का नाम पताः-
1. राजन सिंह नेगी उर्फ गोल्डी पुत्र रोशन सिंह नेगी निवासी कमलगंज, कलालघाटी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र-26 वर्ष।
वांछित अभियुक्तः-
1. सूरज कुमार निवासी तैलीपाड़ा दिल्ली फार्म कोटद्वार
बरामद मालः-
1. 4.05 ग्राम अवैध स्मैक
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 283/2021 धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक मौ0 अकरम (प्रभारी सीआईयू.)
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
3. उपनिरीक्षक जयपाल सीआईयू.
4. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
5. आरक्षी हाकम तोमर
6. आरक्षी अमरजीत सीआईयू.
7. आरक्षी दिनेश आदित्य
8. आरक्षी पवनीश
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कामयाबी के शिखर पर पहुंची उर्वशी रौतेला की कोटद्वार से लेकर मुंबई तक की कहानी