शीतल बहुखण्डी
उत्तराखण्ड के छोटे से शहर कोटद्वार से ताल्लुक रखने वाली लड़की जो आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जो इस फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमा रही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं उर्वशी रौतेला की। जिन्होंने अपनी खूबसुरती, मेहनत और हुनर के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है। उर्वशी रौतेला एक बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ ही एक खूबसूरत मॉडल भी हैं। उर्वशी रौतेला ने कई ऐसी फ़िल्मे की हैं जो आज सुपरहिट है।
आपको बता दें उर्वशी ने अपने बॉलीवुड फ़िल्म कैरियर की शुरुआत साल 2013 में अनिल शर्मा की एक्शन, रोमांच फ़िल्म सिंह साब द ग्रेट से की थी और आज वह दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी हैं। जिनकी खूबसूरती का डंका सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी कायम है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला की जीवनी:-
उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी साल 1994 में उत्तराखण्ड के कोटद्वार में हुआ था। उर्वशी रौतेला के पिता का नाम मनवर सिंह है जो की पेशे से एक बिजनेस मैन हैं। इनकी माता का नाम मीरा है और ये एक ब्यूटी एक्सपर्ट के साथ ब्यूटी सैलून भी चलाती हैं। उर्वाशी का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश है। इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने अपने स्कूल की पढ़ाई डीएवी स्कूल कोटद्वार से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली से आगे की पढ़ाई पूरी की। फिर उर्वशी ने अपने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
उर्वशी रौतेला महज 15 साल की थी। जब उन्होंने मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। इसके बाद उर्वशी ने ऐसे कई खिताब अपने नाम किये थे। जिसमें ‘आई एम शी – मिस यूनिवर्स इंडिया 2012’ साल 2015 में ‘मिस दिवा 2015’ का खिताब और ‘मिस यूनिवर्स 2015’ में एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था। उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी स्कूल ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग टैलेंट्स में अभिनय में अपना डिप्लोमा भी पूरा किया है। 2018 में, उन्होंने यूनिवर्स 2018 में ‘यंगस्टेस्ट सबसे खूबसूरत महिला’ का खिताब भी जीता है। वह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री है। जिन्होंने ब्रह्मांड में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला का ख़िताब अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की वादियों में दीपिका और रणवीर ने मनाई शादी की सालगिरह
उर्वशी रौतेला का करियर:-
उर्वशी चर्चाओं में तब आयीं जब उन्हें मॉडलिंग में पहला बड़ा ब्रेक विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक से मिला। जहां उर्वशी लैक्मे फैशन वीक के शो स्टॉपर रहीं। वहीं, उर्वशी को बॉलीवुड में एक बड़ा डेब्यू मिला। जहां उन्होनें साल 2013 में सनी देओल की फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” (Singh Shahab the great) में बतौर एक्ट्रेस काम किया। वह यो यो हनी सिंह के संगीत वीडियो गीत ‘लव डोस‘ से 2014 के बाद लाइमलाइट में आईं। वहीं 2015 में उर्वशी ने फ़िल्म मि. ऐरावता में काम किया। इसी साल 2015 में उनकी भाग जॉनी रिलीज़ हुई और 2016 में वह सनम रे में दिखीं। वहीं इसी साल 2016 में निकली उनकी फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती काफी चर्चाओं में रही। जहां उनके काम की ताऱीफ की गयी। 2017 में उन्होंने काबिल में काम किया और 2017 में ही उन्होंने एक बंगाली फिल्म पोरोबाशिनी में भी काम किया। 2018 में उनकी फ़िल्म हेट स्टोरी 4 फ़िल्म निकली जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। 2019 में उनकी फ़िल्म वर्जिन भानुप्रिया निकली। जिसमें वह लीड रोल में नज़र आयी थीं।
इसके बाद उर्वशी के सितारे इतने बुलंद हुए की आज वह विदेशों में भी कई एलबम्स में काम कर रही हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स 2021 में बतौर जज भी नजर आईं। जिससे उन्होंने भारत का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया। उर्वशी रौतेला आज ऐसे मुकाम पर खड़ी हैं। जहां उन्होंने अपने काम के लिए कई अवार्ड्स भी जीते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला ने अपने सोलमेट को लेकर दिया हिंट
उर्वशी रौतेला को मिले अवार्ड:-
उर्वशी रौतेला ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड जीते जैसे- टैसेल फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स, राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, एक्ज़िबिट टेक अवार्ड्स, पंजाबी आइकन अवार्ड्स, सिनेमैटिक्स आर्ट्स म्यूज़िक एप्रिसिएशन अवार्ड्स और दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड।
यह भी पढ़ें - उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ऐसे दिया ड्रेस को देशी टच
फैक्ट्स:-
उर्वशी अपने खाली समय में, वह नृत्य, योग, जिमिंग, पानी के खेल और बाइकिंग करना पसंद करती है।
वह ऋतिक रोशन, श्रीदेवी और सुष्मिता सेन की एक बड़ी प्रशंसक है।
उर्वशी का पसंदीदा भोजन मोमोस, जलेबी, पानी पुरी, दही-वाडा, इटालियन और जापानी व्यंजन हैं।
वह दक्षिण फ्रांस, गोवा और उत्तराखंड में अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करती है।
वह वाल्टर आइजैकसन द्वारा पढ़ना पसंद करती है और उसकी पसंदीदा पुस्तक ‘स्टीव जॉब्स’ है।
उर्वशी के पास मर्सिडीज कार और हार्ले डेविडसन है।
बताते चलें कि उर्वशी ने “उर्वशी रौतेला फाउंडेशन” नामक संस्था की स्थापना भी की है। जो जरूरतमंद लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी जरूरतों के लिए मदद करती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला का विदेश में डंका, मिस यूनिवर्स 2021 को करेंगी जज