Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नए साल के जश्न को लेकर पुलिस हुई सख्त, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


नया साल 2022 आने वाला है। नए साल का जश्न मानने के लिए लोग प्लानिंग करने लगे है। कोई नए साल पर पार्टी करने वाला है तो कोई घूमने का प्लान बना रहा है। हालांकि साल 2021 के अंत में ओमीक्रोन की आशंका और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण नए साल के जश्न पर ग्रहण लगने लगा है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोटद्वार प्रशासन अलर्ट हो गया है। अगर आप कोटद्वार-लैंसडाउन और निकटवर्ती क्षेत्रों में नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो जान लें कि प्रशासन ने क्या पाबंदियां लगाई है। 


आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के बचाव को लेकर कोटद्वार प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके लिए पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट स्वामियों को नए साल के जश्न में आयोजित पार्टी को रात के 10 बजे तक समाप्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अगर 11 बजे के बाद होटल खुला दिखाई देता है और साथ ही अगर कोई सड़कों पर दिखाई देता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रदेश पुलिस ने उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग शुरू कर दी है। वहीं अब राज्य सीमा पर पर्यटकों को एंट्री के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, वहीं, अगर आपके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो आपको आरटीपीसीआर जांच के लिए बॉर्डर पर सैंपल देना और पंजीकरण कराना होगा। जिसके बाद ही आपको एंट्री मिल सकेगी।

Comments