उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के लालबत्ती चौक को अब लालबत्ती चौक के नाम से नहीं बल्कि उत्तराखण्ड की महान वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लालबत्ती चौक का नामकरण कर वीर बाला तीलू रौतेली चौक कर दिया है। आज रविवार को मेयर नेगी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने नए नामकरण की पट्टिका का अनावरण किया।
आपको बता दें कि नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी ने लालबत्ती चौक को अधिकृत रूप से वीर बाला तीलू रौतेली चौक के नाम पर करने की मंजूरी प्रदान की है। जिसके बाद आज दोपहर ढाई बजे नामकरण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के निकट लालबत्ती चौक पर आयोजित किया गया। इस चौक को वर्तमान में नजीबाबाद चौक, लालबत्ती चौक, भरत चौक और कण्वाश्रम चौक के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें - चंपावत : शोभित मेहता बने भारतीय वायु सेना में ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल