उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें चंपावत जिले के लोहाघाट गांव का बेटा भी शामिल हो चुका हैं। आपको बता दें शोभित मेहता ने भारतीय वायु सेना में अफसर बनकर प्रदेश व चंपावत जिले का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग के लिए लोक नृत्य कर महिलाओं ने निकाली रैली
आपको बता दें कि बाराकोट ब्लॉक के चाक रेगड़ू के रहने वाले शोभित मेहता ने शनिवार को बेंगलौर में एएफटीसी परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायु सेना में अफसर बन गए है। शोभित की प्राथमिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से हुई। 12वीं तक की इंसपिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से ग्रहण की। इसके बाद शोभित ने आईआईआईटी रांची में दाखिला लिया। शोभित के पिता लक्ष्मण सिंह मेहता और माता मीना मेहता शिक्षक हैं। वहीं, शोभित की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल पहुंचे केदार घाटी