Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जरूरतमंद दिव्यांगों को सक्षम समूह ने किया कंबल वितरण

उत्तर नारी डेस्क

आज 24 दिसंबर 2022 को भाबर क्षेत्र के वार्ड दुर्गापुर कोटद्वार द्वारा क्षेत्र के 30 जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरण किया गया। जहां सक्षम के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि 4 जनवरी को सक्षम दिव्यांग शिविर का आयोजन होना है। जो कि हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें कोटद्वार के दिव्यांग प्रतिभाग करेंगे। वहीं आज विकलांग दिव्यांग समिति सहायता समूह ने भाबर के 30 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क है जरूरी जन जागरूकता अभियान के तहत सभी दिव्यांग को जागरूक किया। 

बता दें अभी तक 300 द्विव्यांगो तक यह कंबल वितरण किया जा चुका है। आर एस एस के आयाम सक्षम द्वापॉल वितरण करने वालों में दिव्यांग सक्षम कोटद्वार के अध्यक्ष योगेंम्बर रावत, सेवा सहकारिता सीमिती के अध्यक्ष शंकर दत्त, सती गौरव जोशी, गौरव रावत, नितिन कुमार, सुमित नेगी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस भवन में ही कर डाली कांग्रेस महामंत्री की पिटाई 

Comments