Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस भवन में ही कर डाली कांग्रेस महामंत्री की पिटाई

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह गुट के नेता आपस में भिड़ गए हैं। यही नहीं, वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। वहीं हरीश रावत गुट ने प्रीतम सिंह रावत के गुट के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हरीश रावत को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके चलते वह उनसे बातचीत कर रहे थे लेकिन उनके बार-बार टिप्पणी करने के चलते दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। वहीं इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे एक बार फिर से कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो रही है। 

आपको बता दें प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने बीते दिन हरीश रावत के लिए अपशब्द कहे, लेकिन ये सरासर झूठ है। राजेंद्र शाह का आरोप है कि हरीश रावत के खिलाफ अपशब्द कहने का आऱोप लगाकर उनकी पिटाई की गई है। पिटाई करने वाले हरीश रावत के समर्थक है। राजेंद्र शाह ने कहा कि क्षेत्री नाम के लड़के ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुझे पीटा जो की शर्मनाक है। आरोप लगाया कि पिटाई करने वालों ने कहा कि जो हरीश रावत के खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। राजेंद्र शाह ने कहा कि मेरी पिटाई करने वाले लोग हरीश रावत के साथ रहते हैं और उनके आदमी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, मौके पर दो की मौत, एक घायल

उधर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम भी इस घटना के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनके सामने यह घटना नहीं हुई है और फिलहाल वह इस घटना की जानकारी ले रहे हैं। 

बताते चलें बीते दिनों ही मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर संगठन के मोर्चे पर असहयोग और नकारात्मक रुख पर हमला बोला था। साथ ही चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने में फ्री हैंड नहीं मिलने का इशारा कर पार्टी को निशाने पर लिया था। जिसके बाद से उत्तराखण्ड की राजनिती में सियासी भूचाल मच गया था। वहीं अब चुनाव के नाजुक मौके पर हालात संभालने के लिए पार्टी ने आज शुक्रवार को दिल्ली में बैठक बुलाई है। जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। अब इस बैठक पर सबकी निगाहें हैं कि आखिर इस मामले का क्या हल निकलता है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 4.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार 


Comments