Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : किसान के होनहार बेटे ने बढ़ाया देवभूमि का मान, भारतीय वायुसेना में उड़ाएंगे लड़ाकू विमान

उत्तर नारी डेस्क

कहते हैं कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किसी काम को किया जाएं तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जी हां इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है एक किसान के होनहार बेटे ने। जयहरीखाल ब्लाक के महरगांव असनखेत में खेती करने वाले किसान का होनहार बेटा नितेश खंतवाल भारतीय वायु सेना में पायलट बना है। अब वह सेना में फाइटर पायलट बनकर देश की सेवा करेगें। 

आपको बता दें कि नितेश के पिता बृजमोहन खंतवाल गांव में खेती करते हैं और माता समा देवी कुशल गृहणी हैं। उनकी एक बहन है तनु खंतवाल जो जीआईसी असनखेत में 12वीं की छात्रा है। नितेश की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से संपन्न हुई है, जबकि  
12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन से की है। वहीं, उन्होंने डीबीएस देहरादून से बीएससी की परीक्षा पास की। जिसके बाद से नितेश ने वायु सेना में अधिकारी बनने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत शुरू कर दी। जिसका सफल परिणाम साल 2020 में नितेश को मिला। नितेश ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) परीक्षा में अपना परचम लहराते हुए पहली ही बार में ही एसएसबी को भी पास कर ली। इसके बाद उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 18 दिसंबर को पासिंग आउट कर फ्लाइंग ऑफिसर के पदभार ग्रहण किया। हालांकि वह वर्तमान में वह विदर कर्नाटक स्थित एयर फोर्स के बेस कैंप में फाइटर पाइलट के रूप में तैनात हैं। नितेश ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन अपने परिवार समेत क्षेेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Comments