उत्तर नारी डेस्क
उर्वशी रौतेला मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसको किसी परिचय की जरूरत नहीं। यूँ तो उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं परन्तु क्या आप ये जानते हैं कि वह आज जहां जिस मुकाम पर हैं वहां तक का उनका सफर कैसा रहा होगा! तो चलिए, आज हम आपको उर्वशी रौतेला के स्कूल के दिनों की कुछ अनदेखी तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं और उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों को बताते हैं।
उर्वशी रौतेला एक खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री और साथ ही एक खूबसूरत मॉडल भी है उर्वशी रौतेला ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो आज सुपरहिट फिल्में है उर्वशी रौतेला ने बहुत जल्द बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया था और आज वह एक जानी-मानी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। उर्वशी रौतेला दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों और सबसे कम उम्र की सुपरस्टार ब्यूटी क्वीन में शुमार हैं।
आपको बता दें उर्वशी का जन्म 25 फरवरी साल 1994 में उत्तराखण्ड के कोटद्वार में हुआ था। उर्वशी रौतेला के पिता का नाम मनवर सिंह है जो की पेशे से एक बिजनेस मैन हैं। इनकी माता का नाम मीरा है और ये एक ब्यूटी एक्सपर्ट के साथ ब्यूटी सैलून भी चलाती हैं। उर्वाशी का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश है।
बात अगर उर्वशी के फिल्म इंडस्ट्री में आने की करें तो उर्वशी रौतेला की माँ ही थीं जिन्होंने उर्वशी को हमेशा मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया था। हालांकि उर्वशी को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का कोई ख़ास शौक नहीं था लेकिन मां के प्रोत्साहन से ही वह अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में भाग लिया करती थी। एक बार उनकी मां ने उन्हे मिस टीन इंडिया के बारे में जानकारी दी उन्होनें इसमें प्रतिभाग यानी पेरिसिपेंट करने का फ़ैसला लिया और महज 15 साल की उम्र में उन्होनें मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया।
उर्वशी रौतेला ने अपने स्कूल की पढ़ाई डीएवी स्कूल कोटद्वार से पूरी की है। उसके बाद गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली से आगे की पढ़ाई पूरी की। फिर उर्वशी ने अपने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
उर्वशी रौतेला ने साल 2011 में भी उर्वशी ने ‘इंडियन प्रिंसेस 2011’ का खिताब अपने नाम किया। इसी साल उर्वसी ने ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर 2011’ का ख़िताब जीता। साल 2012 में उर्वशी ने ‘आई एम शी – मिस यूनिवर्स इंडिया 2012’ का भी ख़िताब जीता, लेकिन उम्र का विवाद हो गया। बाद में साल 2015 में उर्वशी ने फिर से ‘मिस दिवा 2015’ का खिताब अपने नाम किया और ‘मिस यूनिवर्स 2015’ में एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था।
इसके बाद उर्वशी को मॉडलिंग में पहला बड़ा ब्रेक विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक से मिला। जहां उर्वशी लैक्मे फैशन वीक के शो स्टॉपर रहीं। वहीं उर्वशी को बॉलीवुड में एक बड़ा डेब्यू मिला। जहां उन्होनें साल 2013 में सनी देओल की फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” (Singh Shahab the great) में बतौर एक्ट्रेस काम किया।
उर्वशी को साल 2016 में तसील फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड द्वारा “ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड्स” मिला है। इसके अलावा इनको “मोस्ट वायरल सेलेब्स ऑफ द ईयर”, सनम रे फिल्म के लिए “स्पेशल जूरी मोस्ट ब्यूटीफुल बॉलीवुड एक्ट्रेस” अवार्ड भी मिला है। फिल्म ‘मिस्टर ऐरावत’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू फीमेल इन साउथ’ का अवार्ड, पंजाबी आइकॉन अवार्ड्स द्वारा ‘एमिनेंट एक्टर’ का अवार्ड, सिनेमाटिक्स आर्ट्स म्यूजिक अप्प्रेसिएशन अवार्ड्स द्वारा ‘मोस्ट ब्यूटीफुल और मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस’ का अवार्ड, टीओआई ग्लोबल स्पोर्ट्स बिज़नस शो द्वारा ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स पर्सनालिटी’ का अवार्ड – 2017; गवर्नमेंट एंड टूरिस्ट ऑफ़ अंडमान एंड निकोबार आइलैंड द्वारा ‘यंगेस्ट मोस्ट ब्यूटीफुल वूमेन इन द यूनिवर्स 2018’ का अवार्ड – 2018 भी मिला है।