उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 22.12.2021 को यातायात निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मैक्स, टेम्पो व रिक्शा चालकों को निम्न जानकारिया दी गयीः-
1- जीवन अनमोल है, सुरक्षित होकर घर से निकलें, हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें।
2- दुपहिया वाहनों पर तीन सवारियों को न बिठाए।
3- 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें।
4- फायर सर्विस, एम्बुलेंस व ईमरजेंसी वाहनों को सबसे पहले जाने का रास्ता दें।
5- अपने वाहन को सड़क पर पार्क न करें।
6- यातायात के नियमों का पालन करें जिससे आप स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी सुरक्षित रहें।
7- साथ ही सभी को ट्रेफिक आई एप्प की उपयोगिता के विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें - DGP का बड़ा एक्शन, शिकायत मिलने पर दरोगा को किया सस्पेंड