उत्तर नारी डेस्क
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर सस्पेंड कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार में रियल एस्टेट बिल्डर की शिकायत पर एक्शन लिया है। दरोगा पर अवैध वसूली और धमकाने के आरोप लगे हैं। जिस पर अशोक कुमार ने एक्शन लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सस्पेंड किया है। इतना ही नहीं, पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के एक बिल्डर को फोन पर धमकाकर अवैध वसूली करने वाले एसआई का नाम भवानी शंकर पंत हैं, जो डेपुटेशन पर पीटीसी नरेंद्र नगर में तैनात है। सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत पर आरोप है कि इन्होंने हरिद्वार के बिल्डर को फोन पर धमकी देकर बिल्डिंग के काम रोकने और अवैध वसूली की डिमांड की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के अंकित ने तैयार किया राकेट लॉन्चर