Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बेकाबू डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, डंपर चालक फरार

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के बी.ई.एल. रोड़ पर एक डंपर अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट सड़क किनारे खड़ा एक टैम्पो आ गया। इस सड़क हादसे में टैम्पो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को करीब 1 बजे बी.ई.एल. रोड़ पर अनियंत्रित डंपर संख्या UK 17 CA 3677 और टैम्पो संख्या UK 15 TA 1009 की जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में टैम्पो चालक भगवंत भंडारी निवासी तल्ला मोटाढांक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टैम्पो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ को एकत्रित होता देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज़ के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से डंपर और टैम्पो को हटा कर यातायात को सुचारू किया।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी शुभी हर्बोला ने जर्मनी में किया नाम रोशन 

Comments