Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी शुभी हर्बोला ने जर्मनी में किया नाम रोशन

उत्तर नारी डेस्क

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी की रहने वाली शुभी हर्बोला ने जर्मनी से PHD पूरी कर ली है। शुभी हर्बोला की इस कामयाबी से क्षेत्रवासी गदगद हैं। वहीं, बेटी की इस कामयाबी के लिए माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हैं। बता दें कि शुभी हर्बोला पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला की पुत्री हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला और इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हुई मुलाकात

आपको बता दें कि वर्तमान में शुभी हर्बोला जर्मनी में स्थित एमएनसी कंपनी में कार्यरत हैं। शुभी ने हल्द्वानी के डीएवी स्कूल से अपनी शिक्षा पूर्ण की। जिसके बाद शुभी ने रुड़की से बीटेक किया और फिर आईआईटी कानपुर में एमटेक के लिए एडमिशन लिया। शुभी एमटेक के साथ-साथ आगे की भी तैयारी कर रही थी। जिसका फल तो एक ना एक दिन उन्हें मिलना ही था। शुभी हर्बोला को जर्मन सरकार की स्कालर्शिप से यूनिवर्सिटी ऑफ स्टुटगार्ट में PHD के लिए दाखिला मिल गया। हाल ही में शुभी हर्बोला ने कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम से अपनी PHD पूरी की हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : रास्ता भूला चालक, अंधेरी रात में सवारियों की सांस आफत में अटकी 

Comments