उत्तर नारी डेस्क
पूर्व में नैनीताल/हल्द्वानी क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर लगाये गये 65 सीसीटीवी कैमरों में से 40 सीसीटीवी कैमरे पिछले करीब डेढ़ साल से खराब होने के कारण प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा पुराने 40 कैमरों की मरम्मत एवं ठीक कराने हेतु तत्काल पुलिस मुख्यालय देहरादून व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित फलस्वरूप पुराने 65 कैमरों को ठीक किया गया है तथा शहर नैनीताल के संवेदनशील और संदिग्ध क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर 1000000/- (दस लाख) रू0 से 20 नये high Resolution के CCTV Camera एवं सम्बन्धित उपकरणों को जनपद नैनीताल पुलिस के संचार विभाग द्वारा लगाये जाएंगे।
1- नैनीताल पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों में सीसीटीवी कैमरों की सहायता से महत्वपूर्ण घटनाओं का अनावरण किया जा चुका है।
2- उक्त कैमरों की सहायता से एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा ,
3- यातायात व्यवस्था,
4- नैनीताल के विभिन्न संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्र की निगरानी,
5- भीड़ नियंत्रण ,चैन स्नैचिग,चोरी नकबजनी, लूट, जैसी घटनाओं पर अकुंश एवं घटनाओं अनावरण,
6- गुमशुदा लोगों की तलाश,
7- आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा,
8- छेड़छाड़ की घटनाओं की निगरानी,
9- मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश,
10- संदिग्ध व्यक्ति की निगरानी, पुलिस रात्रि गश्त की निगरानी करने में कैमरों की अहम भूमिका रहेगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, बीमार महिला को किया रक्त दान