उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आगामी 4 दिसंबर यानी शनिवार के दिन उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। पिछले तीन महीनों के भीतर पीएम मोदी का यह उत्तराखण्ड का तीसरा दौरा होगा। बता दें देहरादून में 4 दिसंबर को नरेंद्र मोदी की रैली में न केवल सियासी ताकत दिखाई जाएगी, बल्कि यह भी संदेश दिया जायेगा कि हर समुदाय के बीच पार्टी की अच्छी पकड़ है। जिसको लेकर परेड ग्राउंड में तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को यहां मंच बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार ने बाकी काम भी तेजी से पूरे करवाने के निर्देश दे दिए है। सुबह से ही परेड ग्राउंड के समतलीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा था। परेड ग्राउंड में बने स्थाई स्टेज मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण इसे प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जल्द शेष काम पूरे करवाकर परेड ग्राउंड एसपीजी को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आने-जाने वाले ध्यान दें, कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए सरकार ने जारी की SOP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में बड़े प्रोजेक्टों का करेंगे शुभारंभ
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में बड़े प्रोजेक्टों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून यात्रा पर पीएम मोदी करीब 18,000 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्टों के लिए शिलान्यास करेंगे जिनमें दिल्ली से देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है। इस कॉरिडोर का निर्माण करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसे उत्तराखण्ड के व्यापार और पर्यटन के लिए संजीवनी भी कहा जा चुका है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर जब बन जाएगा तो दोनों राजधानियों के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर करीब 2.5 घंटे ही रह जाएगा।
दून रैली में हर विधानसभा क्षेत्र को दी गई है विशेष थीम
बताते चलें हर विधानसभा क्षेत्र को थीम दी गई है। जहां कैंट विधानसभा के भाजपाई भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे। जबकि, मसूरी के भाजपाई गोर्खाली, पहाड़ी टोपी और रायपुर वाले पहाड़ी संस्कृति की झलक पेश करेंगे। राजपुर विधानसभा के भाजपाई ‘मैं भी मोदी’ वाले मास्क पहने दिखेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना एंटीजन टेस्ट, 18 मिले कोरोना संक्रमित